December 23, 2024

70 लीटर डीजल के साथ पाली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

कोरबा। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना चौकी पुलिस द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पाली पुलिस ने 70 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम राघवेंद्र डिक्सेना (39) निवासी पाली बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ डीलज शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी पाली द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ यह कार्यवाही की। मुखबिर से अवैध रुप से डीजल रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ, जो थाना पाली के बाइपास सराईपाली राघवेंद्र ढाबा पर 70 लीटर डीजल मिलने पर आरोपी राघवेंद्र डिक्सेना को पकड़ा गया है। डीजल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 41 (1-4) जा. फौ./379 भादवि के तहत वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

Spread the word