December 23, 2024

आरबी अस्पताल बिलासपुर का लाइसेंस निरस्त करने हेतु नोटिस जारी

बिलासपुर। कोरोना काल में संक्रमितों के इलाज से इंकार किए जाने पर स्वर्ण जयंती नगर स्थित आरबी अस्पताल प्रबंधन को लाइसेंस निरस्त के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को नोटिस जारी किया है. 100 बिस्तरों का सर्वसुविधाक्त अस्पताल होने के बावजूद वैश्विक महामारी एवं आपदा काल में कोविड मरीजों को सेवाएं दिए जाने से इंकार किए जाने के बाद ,  छग राज्य उपचर्यागृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम, 2010 व नियम 2013 में बनाये गये प्रावधान व छग शासन द्वारा घोषित अत्यावश्यक सेवाओं का उल्लघंन किए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने से 30 दिन पहले सूचित करने की जानकारी दी.

Spread the word