December 23, 2024

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने किया जादूगर सम्राट को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत

कोरबा। देश के विख्यात जादूगर सम्राट अजूबा के विश्व प्रसिद्ध इंद्रजाल शो का शनिवार को शहर के बुधवारी बाजार के पास स्थित जैन मंदिर परिसर भवन में शुभारंभ हुआ। जैन मिलन समिति के अध्यक्ष जय कुमार जैन और कोरबा के वरिष्ठ जादूगर रमेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर जादू शो का उद्घाटन किया। जादूगर ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। दो घंटे शो में जादूगर अजूबा ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कोरबा के स्थानीय जादूगर रमेश और अन्य जादूगर भी उपस्थित रहे। वहीं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव जयकुमार नेताम, रामा और लक्ष्मी राठौर ने जादूगर सम्राट अजूबा का शो के दौरान ही पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया।

Spread the word