वर्ल्ड कराते फेडरेशन के लिए कोरबा की स्नेहा का हुआ चयन
कोरबा। कराते खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का चयन वर्ल्ड कराते फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) फुजैरह के जायेद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त संस्था वर्ल्ड कराते फेडरेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का चयन सीनियर वर्ग 68 किग्रा में हुआ है। इस पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने खुशी व्यक्त किया है। बंजारे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एमपीएड अंतिम वर्ष की छात्रा है। हाल ही में विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में रजत पदक प्राप्त कर कराते में छत्तीसगढ़ को पहला मेडल दिलाया था। वर्ष 2023 में हुए एशियन कराते प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा रही है। इससे पहले भी स्नेहा ने 2008 में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में पहला रजत पदक प्राप्त किया था।