December 23, 2024

अनशन कर रहे पवन कुमार वर्मा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल दाखिल

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा कोरबा के जन समस्याओं को लेकर जिल सचिव पवन कुमार वर्मा ने घंटाघर के समीप आमरण अनशन शुरू कर दिया था। अनशन के तीसरे दिन जिला अस्पताल कोरबा के डॉक्टर ने अनशन स्थल पहुंचकर पवन कुमार वर्मा का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनकी बिगड़ती स्थिति के कारण पुलिस ने बलपूर्वक आंदोलन स्थल से उठाकर जिला चिकित्सालय में दाखिल कर दिया है। इस कारण से यह आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फिर से कोरबा के ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर आंदोलन को और तेज करेगी।

Spread the word