November 21, 2024

पाली ब्लॉक में 3 दिवसीय मानस पथिक मेला का होगा आयोजन

0 छ.ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन ब्लॉक पाली की बैठक सेक्टर कोरबी में आयोजित
कोरबा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन विकासखंड पाली जिला कोरबा की बैठक 17 फरवरी शनिवार को सेक्टर कोरबी में मिट्ठू यादव ब्लॉक अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन ब्लॉक पाली की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में कोरबी, मुड़ापार, बम्हनीकोना, जोरहाडबरी, पथर्री, बोकरामुड़ा, भलपहरी, मुक्ता, नेवसा व धतूरा के मानस मंडलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में में अनेक बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गयी व प्रमुखता से चर्चा की गई। इनमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक पंजीकृत मानस मंडली की राशि 5000 रुपये शासकीय खाते में भेज दी गई है। नए मानस मंडलियों को पंजीयन के संबंध में दस्तावेज की जानकारी दी गई। मानस मंडलियों के कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रत्येक पंजीकृत मानस मंडलियों से 500 रुपये की सहयोग राशि देने हेतु सहमति बनी। एक माह के अंदर में पाली ब्लॉक के अंतर्गत स्थान सुनिश्चित कर 3 दिवसीय मानस पथिक मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के समस्त मानस मंडलियों को आमंत्रित किया जायेगा। मानस मंडलियों के संगठन को मजबूती प्रदान करने के संबंध में भी मानस मंडलियों ने उद्बोधन दिया। छ.ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सेक्टर कोरबी में दुलीचंद राठौर व नंद कुमार कंवर को संरक्षक नियुक्त किया गया है। समस्त अपंजीकृत मानस मंडली जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे आवश्यक दस्तावेज मानस मंडली का नाम व पता, मानस मंडली के मुखिया का नाम, गायन विधा, अनुभव-प्रशस्ति प्रमाण पत्र, गायन का वीडियो फोटो, सहायक साथियों के नाम पता आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व आवश्यक शुल्क के साथ सेक्टर प्रभारी कोरबी लखन लाल राठौर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से छ.ग. प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मिू यादव, ब्लॉक सचिव बनवारी लाल श्रोते, जिला सचिव गणेश कंवर मांझी, सक्रिय सदस्य सोहन दास महंत, सेक्टर कोरबी प्रभारी लखन लाल राठौर, रामावतार वैष्णव, कृष्ण कुमार पटेल, दुलीचंद राठौर, होरीलाल पटेल, महावीर राठौर, भरत लाल राठौर, हरप्रसाद राठौर, अरुण राठौर, सागर कौशिक, कुंजराम केंवट, भुवन यादव, संतोष कंवर, शैलेंद्र, छत्रपाल कंवर, अंजीत कंवर, बेबी बाई, शांतिबाई, राम बाई, उर्मिला बाई, सुरेखा बाई, कामता प्रसाद दुबे, जय प्रकाश यादव, आरती दास महंत, डिगम सिंह, टेकराम निर्मलकर, सम्मे सिंह मरकाम, शशिपाल कंवर, पुलकित सिंह राठौर, पलक वैष्णव, आंचल वैष्णव इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव बनवारी लाल श्रोते व आभार व्यक्त सेक्टर प्रभारी कोरबी लखन लाल राठौर ने किया।

Spread the word