December 23, 2024

धतूरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर डांस ग्रुप मड़वारानी रहा प्रथम

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतूरा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए तीन रास्ते हैं। शिक्षा, खेल और नृत्य। इन तीनों रास्तों में समाज देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। इस तरह से कार्यक्रम हर एक गांव में होना चाहिए, जिससे बच्चों का मन बल बुद्धि बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र में पहली बार वूहद रूप में हुआ है। ऐसे कार्यक्रम आगे भी होता रहे, जिसमें हमारा पूरा सहयोग पूरा रहेगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली सभापति संतोषी अशोक पाटले, जनपद पंचायत कटघोरा ममता दामोदर राठौर, ग्राम सरपंच अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते, श्रवण यादव, आशीष अग्रवाल, पंकज धुर्वा, छोटेलाल पटेल, दुर्गेश कश्यप, मन्नू राठौर (साई), प्यार पटेल, बुधवार सिंह नेटी, अमर गांधी राठौर, नरेंद्र अहीर, एन.के. तिवारी, उपस्थित रहे। डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर डांस ग्रुप मड़वारानी को 20 हजार रुपये व शील्ड प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार बेड बॉय डांस ग्रुप कुसमुंडा को 11 हजार रुपये व शील्ड, तृतीय पुरस्कार मुस्कान श्रीवास मुढ़ाली को 7 हजार रुपये व शील्ड एवं सांत्वना पुरस्कार 1 हजार रुपये प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी सात टीमों को मैडल दिया गया। सरपंच अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते, उप सरपंच बिंदेश्वरी गुड्डू राठौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सभी युवाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Spread the word