December 23, 2024

सिंचाई कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग

कोरबा। सिंचाई कॉलोनी में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आतंक मचाते हुए एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।
बताया जा रहा है यह स्कॉर्पियो जी गोविंद का है जो सिंचाई कॉलोनी का रहने वाला है। स्कॉर्पियो मालिक ने बताया कि वह रविवार को अपनी स्कॉर्पियो को आवास के ठीक सामने बनी पार्किंग में खड़ी किया था। रात को ही स्थानीय लोगों ने उसे स्कॉर्पियो में आग लगने की सूचना दी। स्थानीय पार्षद को भी लोगों ने जानकारी दी। पार्षद ने तत्काल डायल 112 और दमकल की टीम को सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंची तब भी स्कॉर्पियो में आग जल रही थी। कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया है अभी इसका पता नहीं चला है। इसकी सूचना सिविल लाइन थाना में दर्ज कर दी गई थी। देखना होगा कि पुलिस आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कब तक सलाखों के पीछे धकेलती है। देर रात घटना घटने के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Spread the word