November 21, 2024

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

0 आरपी नगर में 18 से 25 फरवरी तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन
कोरबा।
राजेंद्र प्रसाद नगर फेस-1 हनुमान मंदिर के पास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी रविवार से 25 फरवरी तक संध्या 3 बजे से हरि इच्छा तक किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान में कथावाचक पंडित डॉ. सतनारायण तिवारी (हिमांशु महाराज) मुंगेली वाले श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे।

श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के अवसर पर प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्री राधे कृष्ण भक्ति महिला मंडल के अलावा आरपी नगर के लोग शामिल हुए। कथा सरोवर प्रसंग में क्रमशः कलश यात्रा, देव आव्हान, कथा प्रारंभ, परीक्षित जन्म, वराह अवतार, शिव चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़भारत कथा, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्रीराम, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन पूजा, रुकमणी विवाह, राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र, गुरुओं की कथा, परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्री, कथा विश्राम, गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन, कपिलातर्पण का पाठ किया जायेगा। सहस्त्रधारा व ब्राम्हण भोज के साथ कथा का समापन होगा। आयोजन समिति ने बताया कि कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा उपरांत प्रसाद की व्यवस्था की गई है। समिति ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा श्रवण करने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है।

Spread the word