July 7, 2024

मैत्री महिला समिति के सौजन्य से एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में नेत्र जांच शिविर, 142 लोग हुए लाभान्वित

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा ने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत मैत्री महिला समिति के सौजन्य से गुरुवार को एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में परियोजना प्रभावित व आसपास गांव के 142 लोग अपनी भागीदारी निभाकर लाभान्वित हुए, जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हैं।

शिविर का उद्घाटन परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा मधु एस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अर्नब मैत्रा महाप्रबंधक (प्रचालन एंड मेंटेनेंस), एस.पी. सिंह महाप्रबंधक (ईंधन रखरखाव), सोमनाथ भट्टाचार्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), मनीष वसंत साठे महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), डॉ. विनोद कोल्हटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शशि शेखर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा कस्तूरी मैत्रा कार्यकारी अध्यक्ष मैत्री महिला समिति, रेखा श्रीवास्तव महासचिव मैत्री महिला समिति तथा मैत्री महिला समिति के सभी पदाधिकारी, क्षेत्र के पार्षद, चिकित्सालय एवं सीएसआर की पूरी टीम की उपस्थिति रही।

मधु एस परियोजना प्रमुख एनटीपीसी कोरबा ने कहा कि यह शिविर आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों के आंखों की समस्याओं तथा नेत्र दृष्टि को बेहतर करना का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को देखने में कष्ट हो या कोई भी आखों की समस्या हो, उनका एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय में जांच किया जायेगा तथा सही दवाई भी दी जाएगी, जिससे उनकी नेत्र दृष्टि बेहतर हो। सीएसआर, एमएमएस एवं पार्षद के सहयोग से यह शिविर सफल रहा। डॉ. विनोद कोल्हटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी कोरबा अस्पताल में 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया, जिनको आंखों में दिक्कत थी। उनके मार्गदर्शन में शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Spread the word