January 13, 2025

स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका में न्योता भोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दीपका। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जन समुदाय के अपनेपन को बढ़ावा देने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम लागू किया है। इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन, समाज अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या कोई खास उत्सव को विद्यालयीन बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं। इसी के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वाकांक्षी योजना को अभिभावक, विद्यालयीन शिक्षकों समेत संगठन व समाज लोग मूर्त रूप दे रहे है। कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी मीरा के अभिभावक एनके सिंह ने बच्चों को केला व संतरा, श्रीदेवी नायर एवं राजेंद्र राजपूत के ने बिस्किट, शिक्षकों ने मिष्ठान एवं स्वसहायता समूह ने छोले पुड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नोडल प्रभारी प्राचार्या आशा लता कौशिक, सीएसी दीपका भवदीप दुबे, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक सुषमा टुटेजा, कुसुम गौतम, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक अजय पटेल, अभिभावक किरण सिंह राजपूत, विनय कुमार एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the word