December 23, 2024

15 मार्च से शुरू होगी कॉलेज की परीक्षा की, समय-सारिणी घोषित

कोरबा। एयू संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी, जो मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। इसके लिए एयू ने अधिसूचना जारी कर दिया है। इसी के साथ परीक्षार्थियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में 22 शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों के स्नातक स्तर के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी, बीबीए के प्रथम, द्वितीय व अंतिम वर्ष के साथ स्नातकोत्तर स्तर के एमए, एमकॉम, एमएससी के पूर्व एवं अंतिम वर्ष सहित अन्य डिग्री व डिप्लोमा संकाय की वार्षिक परीक्षा के लिए अंतिम समय-सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ होगी, जो मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। हालांकि विभिन्न संकाय व विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि शासकीय व निजी महाविद्यालय में लगभग 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नियमित रुप से अध्ययन कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं ने भी आवेदन किया है। एयू ने इसके लिए अधिसूचना जारी किया है। सूचना के माध्यम से अंतिम समय-सारिणी बताया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह सात से 10 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक व तीसरे पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक आयोजित होगी। एयू ने पिछले माह मुख्य परीक्षा में शामिल वाले परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय-सारिणी का इंतजार था। अब इंतजार खत्म हो गया है। समय-सारिणी जारी होने के साथ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। एयू ने परीक्षा समय-सारिणी के संबंध में अधिसूचना जारी किया है। इसमें जारी होने की तिथि 27 फरवरी उल्लेख किया गया है, लेकिन एक सप्ताह के भीतर तक भी समय-सारिणी की अधिसूचना एयू की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। जबकि परीक्षार्थी सूचना मिलने पर वेबसाइट पर समय-सारिणी खंगाल रहे हैं। इससे सबसे अधिक परेशानी स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं को हो रही है।

Spread the word