January 13, 2025

चैतमा रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर ने सहकर्मियों के साथ बिना सर्च वारंट बढ़ई के घर पर मारा छापा

0 गाली-गलौज कर एक लाख रुपये मांगने का गंभीर आरोप
0 पीड़ित ने वनमंत्री व विभागीय अधिकारियों सहित एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कोरबा।
कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर सहित दो अन्य सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगे हैं। पहले तो उन्होंने बिना सर्च वारंट बढ़ई का काम करने वाले ग्रामीण के घर दबिश दी। इसके बाद परिवार को धमकाते हुए एक लाख रुपये की मांग की। जब परिवार ने रकम देने में असमर्थता जताई तो किसी और के घर बरामद लकड़ी को उसके नाम जब्ती बना दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
दीपका थानांतर्गत ग्राम मांगामार में दिरगा भवन चौहान निवास करता है। वह घर-घर जाकर बढ़ई का काम करता है। उसने वनमंत्री सहित वन विभाग के आला अफसर तथा जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उसने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि प्रतिदिन की तरह 4 मार्च को काम करने बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चैतमा के डिप्टी रेंजर अजय कुमार कौशिक दो अन्य सहकर्मियों के साथ घर जा धमका। उसने घर में मौजूद पत्नी कुंती व 12 वर्षीय पुत्र को लकड़ी का अवैध धंधा करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कहने लगा, जिससे पत्नी और पुत्र घबरा गए। डिप्टी रेंजर ने परिजनों से मोबाइल नंबर हासिल कर कॉल किया। उसके बुलावे पर दिरगा घर पहुंचा। डिप्टी रेंजर अपने सहकर्मियों के साथ पुन: दिरगा को धमकाने लगा। वे जबरिया घर के भीतर घुसने लगे। जब दिरगा ने सर्च वारंट दिखाने की बात कही तो वन अफसर आग बबूला हो गए। उन्होंने दिरगा से गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की। दिरगा ने रकम देने में असमर्थता जाहिर की तो उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी गई। इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। यदि मामले की जांच पड़ताल की जाती है, तो दूध का दूध व पानी का पानी हो सकता है।
पीड़ित ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि मांगामार से करीब पांच किलोमीटर दूर चैतमा पंचायत के घुनघुट्टी में रहने वाले माखन लाल, दुकालु, बाबू सिंह, मूरित राम के निवास स्थान से डिप्टी रेंजर ने सहकर्मियों के साथ दो ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया था। इस लकड़ी को अपने आधिपत्य में लेते हुए उसके घर से दबिश देकर जब्त किए जाने का प्रकरण बनाया है।

Spread the word