November 7, 2024

टैक्सी ड्राइवरों को पुलिस ने किया जागरूक, ली बैठक

कोरबा। घर चलाने की विवशता के चलते कई बार टैक्सी संचालक और ड्राइवर वक्त-बे-वक्त बुकिंग पर गाड़ी उठाकर यात्रा पर निकल पड़ते हैं। कभी तड़के तो कभी आधी रात को सवारी बैठाकर कभी दीगर जिला, तो कई बार दीगर राज्यों तक चले जाते हैं। ऐसे में अंजान मुसाफिर की हरकतों को नजरंदाज कर देना कई बार भारी पड़ जाता है। पूर्व में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, जब इस अंजान पर भरोसा कर लेने की लापरवाही का खामियाजा जान गंवाकर चुकाना पड़ा है। ऐसे ही मामलों पर फोकस करते हुए जिला पुलिस ने सजग अभियान शुरू किया है। पुलिस द्वारा हिंदी व छत्तीसगढ़ी में पैंपलेट देकर किराए के वाहनों से होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि व किसानों की बैठक ली गई और उन्हें सजग कोरबा के तहत जागरूक किया जा रहा है। थाना-चौकी प्रभारी उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन को बुकिंग देने वाले ट्रांसपोर्टर, ड्राइवरों व टैक्सी संचालकों की बैठक ली गई। उन्हें बताया गया कि पूर्व की एक घटना में करतला थाना अंतर्गत वाहन बुकिंग कर एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। इस तरह की अन्य घटनाओं को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार की गलतियों के कारण टैक्सी चालक इस तरह की वारदात के शिकात हो रहे हैं। बैठक के माध्यम से उन्हें इस संबंध में समझाइश दी गई। ट्रांसपोर्टर और टैक्सी संचालकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और इसके माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया। इस बैठक में ट्रांसपोर्टर टैक्सी संचालक एवं ड्राइवर को बुकिंग के दौरान सावधानी बरतने के लिए समझाइश दी गई। उन्हें कहा गया कि अगर रात्रि के समय बुकिंग में जाते हैं तो किसी विश्वासपात्र व्यक्ति को साथ लेकर जाएं। बुकिंग पर जाने से पहले पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर लें एवं लोकेशन और बुकिंग कराने वाले का फोटो के साथ-साथ उसका मोबाइल नंबर अपने परिजनों को अवश्य साझा करें। वाहन चलाते समय क्षमता से अधिक लोगों को न बैठाएं। शराब का सेवन करके वाहन न चलाएं। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस दें।
0 सजग के जरिए पैम्पलेट में लिखी यह बात
पुलिस द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में जारी सजग कोरबा के तहत पैंपलेट में वाहन किराए से देने वाले टैक्सी व्यवसायियों को लिखा गया है कि रात को कभी भी अकेले वाहन बुकिंग पर न जाएं। अपने किसी विश्वासपात्र को साथ ले जाएं। बुकिंग पर जाने से पहले अपनी लोकेशन और बुकिंग कराने वाले का फोटो अपने परिजनों को अवश्य साझा करें। वाहन चलाते समय क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं। शराब पीकर वाहन बिल्कुल न चलाएं।

Spread the word