November 7, 2024

भू-गर्भ शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के एमएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को भू-वैज्ञानिक शैक्षणिक भ्रमण हेतु ग्राम नेवसा के समीप स्थित नेवसा पहाड़ का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण सहायक प्रध्यापक आदित्य सिंह बघेल के नेतृत्व में विभाग के सहायक प्रध्यापक लेख नारायण साहू एवं प्रकाश मिरी की उपस्थित व सहयोग से कराया गया।
सहायक प्रध्यापक आदित्य ने छात्रों को क्षेत्र के स्तर विज्ञान, चट्टानों की लिथोलॉजी तथा आग्नेय अंतर्वेधन के निर्माण के विषय में विस्तार से समझाया। इसके पश्चात सहायक प्रध्यापक लेख नारायण ने छात्रों को ब्रंटन कम्पास तथा क्लाइनोमीटर की सहायता से संस्तर की नति निकालना सिखाया। सहायक प्रध्यापक प्रकाश ने क्षेत्र में उपस्थित जल भरण संरचनाओं का वर्णन किया। छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण उपरांत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पाण्डेय, विभागाध्यक्ष डॉ. केके दुबे तथा समस्त सहायक प्रध्यापकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Spread the word