December 23, 2024

संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर किया गया खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार व हनुमान भक्तों ने संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर भगवान, माता पार्वती व हनुमान की विशेष पूजा की। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण किया। हनुमान मंदिर में समिति की ओर से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, विशेष पूजा एवं आरती की जाती है। इस मंदिर में समिति ने लगातार 342वां सप्ताह सुंदरकांड का पाठ पूरा किया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, समाजसेवी अजय दुबे, मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, विनय चंद्राकर, नवनीत गुप्ता, जयप्रकाश राठौर, पंकज धुरवा, विकास कंवर, सुरेन्द्र राठौर, राजू गुप्ता, बजरंग यादव, लोकेश्वर कंवर, रमेश लल्लू राठौर, राहुल डिक्सेना, नरेंद्र अहीर, तरुण डिक्सेना, संजय राठौर, दुर्गेश डिक्सेना, आकाश जायसवाल, ओमप्रकाश यदु, विजय राठौर, समीर जायसवाल, नितेश जायसवाल, श्रवण यादव, शनि जायसवाल, नित्या राठौर, विक्की जायसवाल, बिटटु जायसवाल, वैभव धुरवा, अनुराग धुरवा, नवीन यादव, तोषण यादव, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, राजू राठौर, राहुल प्रजापति, सत्या कंवर, गोलू प्रजापति, संत प्रजापति, नरेंद्र डीजे के अलावा प्रमुख रूप से चंद्रहास राठौर, रमेश अहीर, निशु राकेश राज, शिरोमणी ठाकुर, चंद्रकांता राठौर, सुधा ठाकुर, हरेन्द्र साहू, ब्रम्हानंद राठौर, छोटेलाल पटेल, किशोर यादव, अतुल वाडेस्कर, जगदीश अग्रवाल, हर्ष राज, आर्यन दुबे, प्रज्ञा ठाकुर एवं समिति के सदस्य, श्रद्धालु व मित्र उपस्थित थे।

Spread the word