December 23, 2024

रेलडबरी के माध्यमिक शाला स्कूल में बच्चों को खिलाया नेवता भात

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला स्कूल रेलडबरी उतरदा में नेवता भात का आयोजन रखा गया। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल के पिता धरमू राम पटेल के सहयोग से स्कूल के बच्चों को पोषक आहार युक्त खीर पूड़ी एवं फल के साथ भोजन कराया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच ओंकार सिंह नेटी, रामायण सिंह, कवल सिंह, स्कूल के प्रधान पाठक एस.एस. मरकाम, शिक्षक ओम प्रकाश राज, अनीता लहरे के साथ ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word