November 21, 2024

शिक्षिका ने स्वयं के खर्च से बनाया स्कूल में साबुन बैंक

कोरबा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा, संकुल कोरबा की शिक्षिका नीतिका जेकब ने स्वयं के खर्च से स्कूल में साबुन बैंक की शुरुआत की है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया, ताकि बच्चे स्वच्छता के प्रति सजग रहें।
इन्होंने बताया हाथ न धोने से 40 फीसदी रोग बच्चों को होते हैं। भोजन से पूर्व बच्चों में साबुन से हाथ धोने की आदत विकसित हो इसलिए इन्होंने स्कूल में साबुन बैंक की शुरुआत की है। इसके लिए उन्होंने 5 लीटर हैंड वॉश साबुन बैंक के लिए शाला के प्रधान पाठक जे.पी. कोशले को भेंट किया। इसके साथ ही इन्होंने अन्य लोगों, बच्चों और जन समुदाय से भी आह्वान किया है कि वह भी विभिन्न अवसरों पर या स्वेच्छा से शाला के साबुन बैंक में साबुन का दान करें। साबुन बैंक को लेकर पंजी का भी संधारण किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी शाला में संचालित बाल संसद के स्वच्छता मंत्री को दी गई है।

Spread the word