December 23, 2024

शराब दुकान में तीन नकाबपोश युवकों ने कट्टे की नोंक पर की लूटपाट

0 1 लाख 39 हजार सहित शराब के बोतलों की लूट
0 शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

कोरबा।
जिला पुलिस कप्तान द्वारा नशा व आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच बीती रात नकाबपोश तीन युवकों ने कट्टे की नोंक पर शराब दुकान में 1 लाख 39 हजार की लूटपाट कर वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों की यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर दर्री पुलिस ने लुटेरों की पतासीजी शुरू कर दी है।
दर्री थाना अंतर्गत आने वाले गोपालपुर शराब दुकान में बीती रात कट्टे की नोक पर लगभग 1 लाख 39 हजार की लूट हुई है। लूट की वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू दी है। बताया जा रहा है कि बीती रात गोपालपुर शराब दुकान को बंद कर कर्मी रकम की गिनती कर रहे थे। इसी बीच कुछ युवकों ने दुकान का दरवाजा खटखटाया। चौकीदार ने दुकान बंद होने की बात कही। इसके बाद भी वे दरवाजा खोलने की मिन्नतें करते रहे। उनकी बात सुनकर भीतर मौजूद एक कर्मचारी ने दरवाजा खोला तो नकाबपोश तीनों युवक दुकान में घुस आए। एक युवक के हाथ में कट्टा था उसने कर्मियों पर कट्टा तान दिया। इस बीच अन्य युवक गिनती कर रहे रकम को समेट कर फरार हो गए। शराब दुकान कर्मियों से इसकी सूचना मिलने पर दर्री पुलिस हरकत में आ गई। शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में लुटेरे चेहरा ढंके नजर आ रहे हैं। इस आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है। आला अफसरों के निर्देश पर जगह-जगह नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश हो रही है। बताया जाता है कि नकदी के साथ कुछ शराब की बोतल भी लुटेरे अपने साथ ले गए थे। बहरहाल पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word