October 5, 2024

प्राथमिक व माध्यमिक शाला मुड़ापार में न्योता भोज का आयोजन

कोरबा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने स्कूलों में जन समुदाय के अपनेपन को बढ़ावा देने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम लागू किया है। इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन, समाज अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या कोई खास उत्सव को विद्यालयीन बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं।

इसी के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला विद्यालय मुड़पार में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वाकांक्षी योजना को अभिभावक, विद्यालयीन शिक्षकों समेत संगठन व समाज लोग मूर्तरूप दे रहे हैं।
12 मार्च मंगलवार को लोक निर्माण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राम नरेश दुबे अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के बीच मनाया और 250 से ज्यादा बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया।

कार्यक्रम में कोरबा विकासखंड बीईओ संजय अग्रवाल, एबीईओ कमलेश तंवर, शहरी बीआरसी आरडी केशकर, ग्रामीण बीआरसी अनिल रात्रे, पार्षद सपना चौहान, संकुल प्राचार्य डॉ. अलका फिलिप्स, संकुल शैक्षिक समन्वयक बाल गोविंद श्रीवास, स्कूल के प्रधान पाठक शालिनी दुबे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, माध्यमिक शाला जेपी कॉलोनी के प्रधान पाठक महेंद्र कुमार मिश्रा सहित लोक निर्माण यांत्रिकी विभाग के स्टाप व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्व-सहायता समूह के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word