December 23, 2024

मितानिनों का योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य : सरोज पांडेय

0 मनेंद्रगढ़ में मितानिन सम्मान समारोह में शामिल हुईं कोरबा लोकसभा प्रत्याशी पांडेय, मितानिनों को किया सम्मानित
0 सांस्कृतिक भवन में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं महिलाएं

कोरबा।
कोरबा लोकसभा के मनेन्द्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में मंगलवार को आयोजित मितानिनों के सम्मान समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडेय शामिल हुईं। उन्होंने समारोह में सभी स्नेही बहनों का सम्मान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि मितानिन समाज व स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग व तत्पर रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत् रहती हैं। मितानिनों का यह योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य है। उनके लगन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मितानिनों का यह योगदान समाज को एक दिशा देता है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भी काफी मददगार है।

सरोज पांडेय ने कहा कि मितानिन लगातार सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास के साथ गर्भवती महिलाओं, रोगियों की सेवा व जनजागरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने मितानिनों की समस्याओं को सीधे संवाद के जरिए सुना और राज्य सरकार तक उनकी समस्याओं को ले जाने की बात कही।
समारोह में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडेय ने बड़ी संख्या में उपस्थित मितानिनों का सम्मान किया। इस अवसर पर काफी संख्या में मितानिन ट्रेनर्स एवं पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word