कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत महापुराण शुरू
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन हरदीबाजार बस्ती रोड निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य जयसिंह राठौर (गुरुजी) के निवास स्थान पर होने जा रहा है। 13 मार्च बुधवार को भव्य कलश यात्रा निवास स्थान से निकलकर कदम पारा से बस्ती रोड होते हुए पुरानी बस्ती के तालाब से जल भरकर शिक्षक नगर से कॉलेज चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर निवास स्थान पहुंची। आतिशबाजी, कर्मा नृत्य, बैंडबाजे व डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
भव्य कलश यात्रा के साथ 13 मार्च से 22 मार्च तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पंडित ओमप्रकाश तिवारी (राजू महराज) के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जायेगा। कथा का समय दोपहर 3 से रात 8 बजे तक अमृत रूपी कथा का रसपान कराया जायेगा। इस दौरान कलश यात्रा में पं. हीरालाल पाण्डेय, सुभद्रा देवी राठौर, सूर्यकांत राठौर, कमलेश राठौर, संजय राठौर, निलेन्द्र राठौर, गजेन्द्र राठौर, जगजीवन राठौर, परमेश्वर राठौर, राजेश राठौर, विनय राठौर, गया प्रसाद राठौर, अनिश राठौर, रूद्र राठौर, रीषि राठौर, रामनारायण सोनी, रामकुमार यादव, विजय जायसवाल, पंकज धुर्वा, बजरंग यादव, विक्की जायसवाल, राजू गुप्ता, दुर्गेश डिक्सेना, डॉ. गणेश प्रभुवा, नरेंद्र अहीर, लोकेश्वर कंवर, रमेश राठौर, जयप्रकाश राठौर, नवनीत गुप्ता, सुर्या यादव, देवेश शर्मा, सुरेंद्र राठौर, बंटी राठौर, तीजराम के अलावा अधिक संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित हुए कथा का रसपान करने क्षेत्रवासियों को आने का आग्रह जयसिंह राठौर (गुरुजी) ने किया है।