November 7, 2024

छग टीचर्स एसोसिएशन ने नवपदस्थ डीईओ से की सौजन्य मुलाकात

0 लंबित प्रकरणों के निराकरण की रखी मांग, डीईओ ने दिया आश्वासन
कोरबा।
जिले के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे व राजेंद्र नायक जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि विगत कुछ दिनों से डीईओ के पद रिक्त होने से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा था, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही थी। शिक्षकों से जुड़े हुए कई मामला लंबित है। नव पदस्थ डीईओ के पदभार ग्रहण करते ही कामकाज शुरू होने से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने एवं लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने का मांग डीईओ से रखी, जिस पर डीईओ उपाध्याय ने संघ के पदाधिकाकरयों को पदोन्नकत सहित सभी मांगों पर शीघ्र निराकृत करने का ठोस आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी, संयुक्त सचिव निर्मला शर्मा, महासचिव गुरविंदर कौर, जिला सह सचिव ओम प्रकाश खांडे, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, संकुल अध्यक्ष रमेश जांगड़े, प्रताप राजपूत, जिला सह सचिव महेंद्र निषाद, संगठन सचिव खुलेश्वर भारद्वाज, महासचिव राधे मोहन तिवारी उपस्थित रहे।

Spread the word