December 23, 2024

श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में चैत नवरात्र पर लगेगा मेला

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
लीलागर नदी तट हरदीबाजार पर बना श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आने वाले 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र पर्व पर मेला लगेगा। इस आशय का निर्णय श्रीराम जानकी मंदिर के व्यवस्थापक एवं पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अगुवाई में हुई बैठक में चर्चा उपरांत लिया गया। आगामी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के आमलोगों के आनंद व तट पर बने आकर्षक मंदिर को देखते हुए लीलागर नदी के तट व मंदिर परिसर समीप मेला बैठाने पर चर्चा हुई।
बैठक में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, बद्री प्रसाद राठौर, दयाराम कंवर, चंद्रहास राठौर, रमेश अहीर, रामशरण कंवर, गणेश शर्मा, नकुल यादव, बबलू राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, हरसेन महंत, विमल डिक्सेना, अंतराम डिक्सेना, गजानंद यादव, सत्या कंवर, अशोक कंवर मंदिर के पुजारी पंकज शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word