December 23, 2024

श्याम बाबा दर्शन के लिए श्याम भक्तों की टोली रवाना

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
फागुन मेला एवं श्री श्याम बाबा दर्शन के लिए हरदीबाजार के श्याम भक्त राजस्थान के बाबा श्याम की नगरी खाटू के लिए रवाना हुए। टीम में 9 श्याम भक्त जगदीश अग्रवाल, नरेश राठौर, आशीष अग्रवाल, साहिल जायसवाल, दुर्गा राठौर, पालेश्वर राठौर, नितेश सोनी, बिट्टू जायसवाल, सोनू अग्रवाल शामिल हैं।
हरदीबाजार निवासी जगदीश अग्रवाल के नेतृत्व में कुल 40 सदस्य बाबा श्याम की नगरी के लिए शनिवार को बिलासपुर से ट्रेन से रवाना हुए। इनमें जांजगीर, कोरबा बिलासपुर के श्याम भक्त शामिल हैं। ये सभी राजस्थान के रिंग्स से निशान लेकर 17 किलोमीटर चलकर बाबा श्याम की नगरी में निशान चढ़ाएंगे। हरदीबाजार से हरिराम अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर व शुभम राठौर ने सभी को श्याम बाबा का गमछा पहनाकर रवाना किया।

Spread the word