December 23, 2024

एसईसीएल दीपका खदान से उत्पन्न समस्याओं पर ग्रामीणों ने की चर्चा

0 निराकरण के लिए संघर्ष समिति का होगा गठन
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
एसईसीएल दीपका खदान से लगे ग्राम हरदीबाजार के ग्रामीणों ने एसईसीएल से संबंधित समस्या एवं शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय का नए भवन ग्राम डिंडोलभाटा हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने व डिंडोलभांठा से अन्यत्र हटाकर दूसरे स्थान में ले जाने को लेकर ग्राम पंचायत हरदीबाजार में शनिवार को ग्राम पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे आहूत बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में हरदीबाजार का पुनर्वास हेतु स्थल, महाविद्यालय को अन्यत्र ले जाने एवं ब्लास्टिंग, पानी जैसे समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महाविद्यालय (कॉलेज) निर्माणाधीन स्थल पर कार्य प्रारंभ करने एवं समस्त शासकीय संस्थाओं के एसईसीएल दीपका के द्वारा निर्धारित पुनर्वास ग्राम समग्र विस्थापन न होने की स्थिति में उपस्थित संपूर्ण ग्रामवासी की सहमति से निर्णय लिया जायेगा। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के संबंध में चर्चा किया गया।

इस दौरान गांव के गौंटिया रामशरण सिंह कंवर, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, पूर्व उपसरपंच प्रमोद गुड्डा जायसवाल, पूर्व बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर, गोपाल यादव, प्रेम डिक्सेना, रामायण यादव, शंभू राठौर, घनश्याम श्रीवास, गगन यादव, चुन्नीलाल यादव, नितेश राठौर, विवेक जायसवाल, रविंद्र राठौर, मनमोहन खांडे, रवि राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, समारू कैवर्त व कृष्णा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the word