December 23, 2024

कोयला मजदूर पंचायत की गेवरा इकाई के विमल बने अध्यक्ष

कोरबा। कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह तंवर व संजय सिंह केंद्रीय सचिव की उपस्थिति में आवासीय कार्यालय गेवरा का उद्घाटन व कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें गेवरा इकाई के अध्यक्ष विमल दास महंत, उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, बहोरन सिंह कंवर, श्याम लाल पाटले, सुखसागर दास, सचिव अभिषेक दुबे, सहसचिव नवीन कुमार बंजारे, सतपाल कंवर, रामप्रताप कंवर, संगठन सचिव ओमप्रकाश यादव, राजकुमार रविदास, कोषाध्यक्ष पीतांबर दास, रायसिंग तंवर कार्यकारिणी सदस्य में दुबराज सिंह, सुरभवन कंवर, हितेश कंवर, हरिगोपाल पाण्डेय, नरेंद्र पाल कंवर, रायसिंग कंवर, विद्यानंद पटेल, इंजोर दास, बृजपाल सिंह तंवर, अर्जुन दास, अजयसिंह, विजयपाल सिंह तंवर शामिल हैं।

Spread the word