December 23, 2024

प्राणघातक हमला: मानिकपुर चौकी पुलिस पर उठ रही है उंगली

कोरबा 6 सितम्बर। सिटी कोतवाली की मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार की शाम एक युवक पर प्राणघातक हमला किया गया। लेकिन मामले में चौकी पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को खुला छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार राजीव सिंह नामक युवक पर शकील और तपा नामक युवक ने प्राणघातक हमला किया। गंभीर रूप से घायल राजीव सिंह को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। युवक के सिर पर 11 टांके लगे हैं। युवक के परिजनों का कहना है कि चौकी मानिकपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 294 506 बी 323 और 34 के तहत जुर्म तो दर्ज किया गया है लेकिन या ऐसा मामला है जिसमें धारा 307 और 326 का भी अपराध बनता है। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्का बना दिया है। इसका फायदा आरोपियों को मिलेगा। युवक के परिजनों ने प्रकरण में अपराध की गंभीरता के अनुरूप कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।

Spread the word