December 25, 2024

BREAKING : एक ही परिवार के चार संक्रमित.. महिला दन्त चिकित्सक भी पॉजिटिव.. छुरी में भी सामने आया नया संक्रमित 

कटघोरा शहर में आज एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत दन्त चिकित्सक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह शहर के भीतर छह लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दूसरी ओर छुरीकला में आज कोरोना का छठवां केस सामने आया है. नया मरीज पुराने संक्रमित परिवार से ही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी मरीजो के प्राथमिक सम्पर्को की तलाश की जा रही है. साथ ही इनका यात्रा विवरण भी खंगाला जा रहा है.

Spread the word