November 7, 2024

कार्य के दौरान खदान के डोजर में लगी आग, बाल-बाल बचा ऑपरेटर

कोरबा। एसईसीएल खदान के डोजर में उस समय अचानक आग लग गई जब डोजर का चालक डोजर को ऑपरेट कर रहा था। आग लगने की जानकारी होते ही डोजर ऑपरेटर किसी तरह डोजर से कूद कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना अपने उच्चधिकारियों को दी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
घटना दीपका खदान की बताई जा रही है, जहां एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। सूत्रों की मानें तो दीपका खदान में एसईसीएल की डोजर से कोयला लोड करने का काम किया जाता है। इसके लिए डोजर ऑपरेटर तीन पाली में काम कर रहे हैं। कोयला लोड करने का दबाव इतना है कि इस बीच हादसे भी हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक डोजर को तीन लोग अलग-अलग पाली में उपयोग करते आ रहे है। कोयला लोड करने का दबाव इतना होता है कि ऑपरेटर को अपने साथी को इतना भी जानकारी देने का समय नहीं मिलता की डोजर में क्या परेशानी है। लगातार काम लेने के कारण इस तरह की घटना हो रही है। रविवार को भी एक डोजर में अचानक आग लग गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है पर एसईसीएल की लापरवाही सामने आई है।

Spread the word