भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी जंग, दिया कार्टून का जवाब कार्टून से
0 भाजपा के कार्टून पर कांग्रेस ने भी किया पलटवार
कोरबा। संसदीय सीट कोरबा में आचार संहिता से पहले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इसी के साथ दोनों ही पार्टियों ने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुना गया है। कोरबा सीट पर कार्टून वार छिड़ा हुआ है। भाजपा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्टर वायरल किया, जिसमें कोरबा लोकसभा की मौजूदा कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को लापता बताया। मौजूदा संसद को लापता बताने वाले भाजपा के इस कार्टून के जवाब में कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट किया है। यह पोस्ट भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। घोषित प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए तरह-तरह का सहारा ले रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। भाजपा के कार्टून सांसद के लापता के जवाब में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे का कार्टून जारी कर उनसे सवाल किया जा रहा है कि मैडम कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि कोरबा में आप वोटिंग तक रहेंगी की रिजल्ट तक। इसी कार्टून में कमेंट भी है कि-तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे…! चुनाव के बाद लिंक एक्सप्रेस से वापस लौट जाओगे…! युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने यह जवाबी कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल किया है।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला काफी रोचक और दिलचस्प होने वाला है। यहां मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत जहां स्थानीय होने के साथ-साथ अपनी सहज और सरल छवि तथा वाकपटुता के कारण खासकर महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय और संजीदा हैं, वहीं दूसरी ओर सरोज पांडे राष्ट्रीय नेतृत्व के तौर पर लोगों के बीच जानी जाती हैं। सरोज पांडे के चुनाव जीतों का आंंकड़ा किसी से कमतर नहीं है। वह भाजपा की फायर ब्रांड नेताओं में शामिल हैं। ऐसे में मुकाबला कांटे का है। भाजपा ने जहां गत कार्यकाल को कार्टून में सार रखा है तो कांग्रेस ने बाहरी का मुद्दा भुनाने की कोशिश की है।