December 23, 2024

जिले के 95 परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों के अब जांचे जाएंगे पेपर

कोरबा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बीच जल्द ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अब तक हुए विभिन्न विषयों की परीक्षा की पहले चरण में उत्तर पुस्तिकाओं सहित अन्य गोपानीय सामग्रियों को समन्वय केंद्र के माध्यम से मुख्यालय भेजी गई है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के अंतर्गत जिले में 95 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। कोरबा से लगभग 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है। इस बीच शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो सके, इसके लिए तैयारी अभी शुरू कर दी है। बोर्ड के निर्देश पर समन्वय केंद्र से अब तक हाई और हायर सेकेंडरी की विषयों की परीक्षा में हल किए उत्तर पुस्तिका व परीक्षार्थियों की जानकारी के साथ ही अन्य गोपानीय सामग्री की जानकारी मुख्यालय भेजी गई है। जल्द ही मुख्यालय से मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिका कोरबा समन्वय केंद्र भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार मूल्यांकन का कार्य 23 मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग स्थानीय स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

Spread the word