अटल बिहारी वाजपेयी विवि के रासेयो ने ग्लूकोमा के लिए दिया अहम योगदान
कोरबा। बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना ने बिलासपुर डिविजन आप्थेल्मिक सोसायटी के विशेष अपील पर व डॉ. मनोज कुमार सिन्हा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रमुख निर्देशन पर कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक बोईदा इकाई एवं मदनलाल शुक्ल, शत्रुहन धृतलहरे सीपत इकाई व विधांशु अवस्थी डीपी विप्र विधि के मार्गदर्शन पर समस्त स्वयंसेवकों के साथ रैली निकाली।
रैली सिम्स मेडिकल कॉलेज से होकर कंपनी गार्डन में गोष्ठी उपरांत समाप्त हुई। इसमें समस्त प्रमुख नेत्र विशेषज्ञों ने नेत्र की बचाव, समय रहते टेस्ट के माध्यम से करने की बात कही एवं सभी ने जन जागरूकता हेतु विशेष अपील की। साथ ही सावधानी बरतते हुए हम अपने दृष्टि को स्वच्छ व सुरक्षित रख सकते हैं जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना का अहम योगदान समाज में रहता है।
इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं ने भी भाग लिया स्वयंसेवक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जेपी वर्मा महाविद्यालय से अजय कुमार बंजारे, जुगल, सुखदील, मनीष, बिलासा गर्ल्स से साक्षी श्रीवास्तव, प्रतिभा, ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय से श्रुति साहू, राजकुमार प्रधान, पीएनएस पतालेश्वर महाविद्यालय से भवानी एवं बहुउद्देशीय विद्यालय से स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान ग्लूकोमा के बचाव हेतु जन जागरूकता के माध्यम से दिया।