December 23, 2024

दो लाख कीमती 7 टन कबाड़ जब्त, पुलिस व नायब तहसीलदार ने गोदाम किया सील

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए हैं। दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ राताखार क्षेत्र में संचालित मायरा इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के मुताबिक मायरा इंटरप्राइजेज में अवैध रूप से कबाड़ रखने की सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ तथा नायब तहसीलदार के साथ सूचना तस्दीक के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर पाया कि मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़, टीना, लोहे के पार्ट्स, लोहे का पाइप, लोहे का राड, साइकिल एवं मोटर साइकिल के पार्ट्स एवं अन्य लोहे के सामान एवं पार्ट्स मिला, जिसे धारा 102 जा.फौ. में जब्त कर कब्जे में लिया गया। नायब तहसीलदार ने मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार को सील कर दिया है। कबाड़ के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

Spread the word