November 7, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस : रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल लॉज, ढाबा की हुई जांच

कोरबा। आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके साथ ही पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गई है। पुलिस पर चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोरबा में बाहर से आकर डेरा लगाने वाले, होटल लॉज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड मे संदिग्ध व्यक्तियों चेकिंग करने निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना-चौकी के द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन कोरबा, बस स्टैंड एवं शहर के आसपास बाहर से आकर डेरा लगाने वाले, बिना मुसाफिरी दर्ज कराए तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। डेरा लगाने वालो, बिना मुसाफिर दर्ज कराए लोगों तथा होटल लॉज में बाहर से आकर रूके लोगों को भी चेक किया गया।

पुलिस टीम ने सजग कोरबा अभियान के तहत आम जनता से अपील की है कि बिना पहचान पत्र, मोबाइल नंबर के किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरा किराए पर न दें। बाहरी लोगों को मकान व भवन किराए पर देने के बाद दस्तावेज समेत जानकारी संबंधित थाना में जमा करा दें। आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर किरायदारों की सघन जांच की जाएगी। मकान मालिक द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग अभियान निकाला। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Spread the word