November 21, 2024

दुर्ग की सरोज पाण्डेय के व्यवहार से सब वाकिफ, भाजपा अपने को संभाले-कांग्रेस की चिंता न करे

0 कटघोरा विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन
कोरबा।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घनाकछार में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन में जुटे क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुट जाना है।
कार्यक्रम के आयोजक व क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को एक भी कार्यकर्ता या नेता संसदीय क्षेत्र का नहीं मिला। यही वजह है कि दुर्ग की सरोज पाण्डेय को वहां की जनता ने चुनाव में उनके अपने व्यवहार व आचरण के कारण हरा चुकी है। राजनीति में बने रहने के लिए पिछले दरवाजे से नेतागिरी करती रही हैं। कभी भी दुर्ग की जनता ने सरोज पाण्डेय को नहीं स्वीकारा है।

सांसद ज्योत्सना महंत ने घनाकछार में आयोजित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वर्तमान चुनाव देश में युवाओं को रोजगार और महंगाई के साथ-साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ इसमें सभी का समर्थन और सहयोग चाहती है। इसके अलावा सांसद ज्योत्सना महंत ने बांकीमोंगरा में कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल की माता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति स्व. जगदीश सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। दीपका के पार्षद मदन राजपूत के परिवार में दु:ख की बेला में पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
सांसद ने दीपका में केदार सिंह, मनोरा लकड़ा, पूर्व पार्षद श्रीदेवी नायर, अंजना जायसवाल, निषा बंजारे, प्रशांति सिंह सहित महिलाओं से मुलाकात की। सांसद के साथ क्षेत्रीय दौरे में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ. शेख इश्तियाक, ब्लॉक अध्यक्ष राजू लखनपाल, गोरेलाल यादव, श्रीमती उषा तिवारी, तनवीर अहमद, हसन अली, राज जायसवाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभा तंवर, रेखा त्रिपाठी, रूपा मिश्रा, संतोष राठौर, अशरफ मेमन, बालेन्द्र सिंह, रामशरण कुंवर सहित क्षेत्र भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word