December 23, 2024

बोईदा रासेयो ने किया मतदाता जागरूकता

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन द्वारा आदेशित किया गया है।
इस तारतम्य में इकाई द्वारा कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूक किया गया। चौक-चौराहे पर व सड़कों में चलने वाले राहगीरों से विशेष रूप से अपील किया गया है कि शत प्रतिशत मतदान करें व अपने आसपास परिवार समाज में सभी लोगों को जागरूक करें व इस चुनाव महापर्व को सफल व साकार करें, ताकि हमारा देश सशक्त विकसित बन सके। इस अवसर पर स्वयं सेवक वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर कुमार श्रीवास, आरती पटेल, प्रतीक्षा गेंदले, पुष्पा पटेल, टीसा मरावी, भूमिका पटेल, निर्मला ओग्रे, दिव्या कंवर, रजनी पटेल, माहेश्वरी पटेल, भावना, अमीषा पटेल, मुस्कान, आकाश, कृष्णा, स्नेहा, राजकुमारी उपस्थित रहे।

Spread the word