December 23, 2024

भू-गर्भ शास्त्र विभाग में मनाया गया विश्व जल दिवस

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजारके भूगर्भ शास्त्र विभाग में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पांडे तथा विभाग अध्यक्ष डॉ. केके दुबे की उपस्थिति में हुआ।
अखिलेश पांडे ने जल के संरक्षण तथा संवर्धन के विषय में विस्तार से बताया तथा डॉ. केके दुबे ने जल का मानव जीवन पर महत्व के विषय में उद्बोधन दिया। भूगर्भ शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक आदित्य सिंह बघेल ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण तथा संवर्धन की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक प्राध्यापक लेख नारायण साहू ने छात्रों को शैलोंं की जलभृत संरचनाओं तथा भूजल के पुनर्भरण की विधियों के बारे में समझाया। वनस्पति शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रानू राठौर ने खदानों का जल संसाधनों पर हो रहे प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। सहायक प्राध्यापक उमाशंकर चंद्रा ने छात्रों को जल संसाधनों के तर्कसंगत उपयोग के बारे में समझाया। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक प्रकाश मिरी ने किया।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: प्रिया शर्मा, डिंकी वैष्णव तथा शिवनारायण रहे। आयोजित कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक रुचि तिवारी, आद्याचरण मिश्रा, कोमल प्रसाद दास, राधेश्वरी साहू, कल्याण सिंह, संजीव चौहान, चंपा देवांगन, राकेश चंद्रा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word