December 23, 2024

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का बालको में चल रहा प्रशिक्षण

0 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर रही 23वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी विजेता
0 डॉ. अंबेडकर स्टेडियम बालको में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

कोरबा।
23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 19 मार्च से 21 मार्च तक डॉ. अंबेडकर स्टेडियम बालको में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) जिला बिलासपुर प्रथम, जिला रायपुर द्वितीय, जिला राजनांदगांव एवं बीएसपी भिलाई तृतीय स्थान पर रहे।
उद्घाटन अवसर पर व्यासनारायण सिंह (वरिष्ठ खिलाड़ी) मुख्य अतिथि एवं गिरीश शर्मा अध्यक्ष (नाम्स युनियन) विशिष्ट अतिथि थे। समापन अवसर पर देवेंद्र पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक बिलासपुर थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के महासचिव बसंत शर्मा, रेफरी बोर्ड चेयरमैन ओ.पी. जायसवाल, चयन समिति के प्रदीप यादव, आयोजन समिति से अमरदास साहू एवं जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
संपन्न हुई प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 29 मार्च 2024 तक बालको में होगा। 29 मार्च को ही को टीम बिहार के पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी। यह प्रतियोगिता 31 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक पटना में होगी।

Spread the word