December 23, 2024

बिजली का तार टूट के गिर जाने से 3 मवेशी की मौत 1 घायल.. अधिकारी को नही कोई जानकारी

राहुल यादव। लोरमी

लोरमी में बिजली विभाग इन दिनों खम्भा व तार शिफ्टिंग के नाम से खूब चर्चा पर रहा है वैसा ही एक मामला लोरमी विकासखण्ड अन्तगर्त ग्राम पंचायत लछनपुर का है जहाँ बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसका खामियाजा बेजुबान मवेशियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.वही ग्राम वासियो का कहना है कि उनके द्वारा घटना के एक दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया था कि बिजली का तार नीचे झुक गया है कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं लेकिन वहा बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुँचा और आज तार के टूट जाने से खेत के मेड में लगाये गए काटा तार में करेंट फैल गई जिससे काटा तार की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक मवेशी घायल अवस्था मे है जिससे नाराज़ ग्राम वाशियों ने बिजली विभाग से मुआवजे की माँग की है वही इस पूरे मामले में ए.ई. मनीष श्रीवास से बात करने पर उन्होंने कहाँ की मुझे इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही है और मुआवजे के लिए ग्राम वाशी आवेदन देकर और मवेशी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा करके उनको बिजली विभाग की नियमों के अनुसार दे दिया जाएगा.. वही इस पूरे घटना से ग्राम वाशियों में खूब आक्रोश देखने को मिला..

Spread the word