December 23, 2024

एनएच में बस व ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चालक घायल

0 एनएच 130 पोड़ी-उपरोड़ा के समीप हुआ हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार
कोरबा।
जिले में हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर एनएच 130 पर रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। एक बार फिर हुए हादसे में ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक और बस के चालक घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस क्रमांक सीजी 15 एबी 9555 और ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजी 4911 की टक्कर एनएच 130 के पोड़ी-उपरोड़ा के समीप हो गई। हादसा शनिवार की रात दो बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक गलत साइड से तेज रफ्तार में जा रहा था, जो सीधे सामने से आ रही बस से जा टकराया। हादसे में बस सवार यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे में चालक बस के केबिन में बुरी तरह फंस गया।, वहीं ट्रक का चालक भी घायल हुआ है। डायल 112 की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। केबिन में फंसे दोनों चालकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। हादसे में बस चालक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। वहीं ट्रक चालक के पैर फ्रैक्चर हुआ है। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि सुखद पहलू रहा कि किसी को चोट नहीं आई।

Spread the word