December 23, 2024

ऊंची पहुंच का झांसा देकर सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा, महिला गिरफ्तार

कोरबा। केंद्र और राज्य सरकार आम लोगों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भी सक्रिय हैं, जो सरकारी दफ्तरों में पदस्थ अफसर से जान पहचान का दावा भी करते हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार की है। उसने दर्जनों लोगों से योजना का लाभ दिलाने के बहाने ठगी की थी। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत उसे जेल दाखिल किया गया है।
यह पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। दरअसल मुड़ापार बस्ती में सविता श्रीवास निवास करती है। उसके पास बुधवारी बस्ती इलाके में रहने वाली साजदा बेगम नामक महिला पहुंची। उसने बातों बातों में सविता से जान पहचान बढ़ा ली। इसके बाद महिला ने राज्य व केंद्र सरकारी द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने सब्जबाग दिखाना शुरू कर दी। वह सरकारी दफ्तरों मे पदस्थ अफसरों से अच्छी जान पहचान होने के दावे भी करती थी, जिससे सविता भी उसकी बातों में आ गई। उसने सरकारी योजना का लाभ लेने साजदा बेगम को रकम दे दिए। इस बीच मोहल्ले की कई अन्य महिलाएं भी साजदा के संपर्क में आ गई। उन्होंने भी साजदा को पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने रकम दे दिए। साजदा ने उनसे करीब 27 हजार रुपये ले लिए, लेकिन महिलाओं को योजना का लाभ नही दिला सकी। उसकी गोलमोल बातों से महिलाओं को संदेह हो गया। उन्होंने मामले की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचकर कर दी। मामले से चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने आला अफसरों को अवगत कराया। पुलिस कप्तान सिद्धाथ तिवारी के निर्देश एएसपी यूबीएस चौहान व सीएसपी भूषण एक्का के मार्गदर्शन व नगर कोतवाल एमबी पटेल के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी श्री साहू ने अपनी टीम के साथ साजदा बेगम से पूछताछ की। इस दौरान उसने महिलाओं से रकम लेने की बात स्वीकार कर ली। मामले में वैधानिक कार्रवाई उपरांत आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word