December 23, 2024

बोईदा रासेयो ने रैली निकाल कर किया मतदाता जागरूकता


कोरबा। बोईदा के राष्टीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण, मनोज कुमार चौबे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा, होरीलाल पाटिले संकुल प्रमुख बोईदा, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन में तथा ज्योतिष कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश खांडेकर, गनपत लाल ध्रुव, कृष्णा लाल कश्यप, अनिल कुमार यादव, उषा बर्मन, सविता मरावी, हरीश कुमार चौबे की उपस्थिति में मतदाता जागरूक रैली निकाल कर व नारा स्लोगन के साथ मतदाता जागरूक किया गया।
रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ करके बस स्टैंड व पूरे बस्ती में भ्रमण के साथ सड़क में आने जाने वाले लोगों से चर्चा के दौरान शत प्रतिशत मतदान हेतु विनम्र अपील किया गया। चौक-चौराहे व सड़कों में चलने वाले राहगीरों से विशेष रूप से अपील की गई कि शत प्रतिशत मतदान करें व अपने आसपास परिवार समाज में सभी लोगों को जागरूक करें व इस चुनाव महापर्व को सफल व साकार करें, ताकि हमारा देश सशक्त विकसित बन सके। इस अवसर पर स्वयं सेवक वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर कुमार श्रीवास, आरती पटेल, प्रतीक्षा गेंदले, पुष्पा पटेल, नंदिनी ओग्रे, भूमिका पटेल, निर्मला ओग्रे, रजनी पटेल, महेश्वरी पटेल, रितु पटेल, अवधा, मुस्कान, आकाश, कृष्णा, राजकुमारी, जुगेश पटेल, महिमा, गितेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Spread the word