January 12, 2025

201 व्यक्तियों को पुलिस ने लौटाए उनके गुम मोबाइल, चेहरे पर खिली मुस्कान

0 7 अलग-अलग राज्यों से मंगाये, रिकव्हर मोबाइलों की कीमत करीब 21 लाख
कोरबा।
कोरबा पुलिस और साइबर सेल की टीम के प्रयास ने मोबाइल खो चुके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। 201 लोगों के गुम मोबाइल को पुलिस ने सात राज्यों से रिकवर कर उन्हें लौटा दिया है। लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 21 लाख रुपये है।
साइबर सेल की गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकव्हर करने की कार्रवाई नियमित जारी है। वर्ष 2021 से साइबर सेल की टीम ने अब तक लगभग 1200 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया है। इन रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक है। गुम व चोरी मोबाइल रिकवर के क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी सउनि अजय सोनवानी व उनकी टीम ने बीते 2 माह में 201 गुम और चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर किया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 21 लाख रुपये है। साइबर सेल ने इसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार से कोरियर के माध्यम से मंगवाया है। चोरी और गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने वालों को साइबर सेल ने कानूनी कार्रवाई की समझाइश देकर रिकवर किया। मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, वन प्लस, रियलमी के कई महंगे सेट भी हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर रिकवर किए गए 201 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया। मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कोरबा पुलिस को धन्यवाद दिया और बताया कि उन्हें विश्वास था कि उनका गुम मोबाइल पुलिस जरूर ढूंढ़ निकालेगी।

Spread the word