December 23, 2024

चैत्र नवरात्रि पर लीलागर नदी तट पर 15 दिनों का भव्य मेला

-विनोद उपाध्याय
हरदीबाजार। लीलागर नदी के तट पर श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में पहली बार चैत्र नवरात्रि पर 9 से 23 अप्रैल हनुमान जयंती तक 15 दिनों का सत्संग व भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में झूला, सिनेमा घर, मीना बाजार सहित अनेकों प्रकार के आकर्षक का केंद्र रहेगा। पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने बताया लीलागर नदी तट पर विराजमान श्री राम जानकी मंदिर में प्रतिदिन सत्संग, गायन व भजन का आयोजन के साथ ही प्रसाद वितरण होगा। आयोजक समिति ने इस अवशर पर समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री राम जानकी मंदिर पहुंचकर पुण्य लाभ के साथ मेला का आनंद उठाये है ।

Spread the word