December 23, 2024

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने खेली फूलो की होली

कोरबा। होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ वितरण एवं उत्पादन पूर्व इकाई कोरबा ने संघ कार्यालय में होली मिलन समारोह श्रीमती पूर्णिमा साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता जीपी राजवाड़े ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष रहे। सर्वप्रथम सभी ने भारत माता, विश्वकर्मा बाबा एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छायाचित्र पर गुलाल व पुष्प अर्पित कर पूजन किया। सभी साथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर पुष्प वर्षा कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात कर्मचारी विषयों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यपालक निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह को पत्र के माध्यम से मिलने का विचार लाया गया। समारोह का संचालन वितरण इकाई के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर ने किया।अंत में यूनियन अध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोचन दास महंत, गजेन्द्र कौशिक, देवानंद बढ़ई, पुष्पा चौहान एवं उत्पादन इकाई के सचिव संदीप राठौर समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word