December 23, 2024

सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हुआ पैर के नस का सफल ऑपरेशन

कोरबा। हादसे में एक युवक का बाएं पैर क्षतिग्रस्त हो गया था। पैर की खून की धमनियों के साथ पैर को चलाने वाली नसें कट गई और बेजान सा हो गया। इसका सफल ऑपरेशन सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में डॉ. शतदल नाथ ने किया।
घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शतदल नाथ ने बताया की मरीज मौसम कुमार मूलत: बिहार के हैं। कांच से चोट के कारण बाएं पैर का नस कट गया था, जिसके कारण पैर का परिचालन एंकल ज्वाइंट में दिक्कत होने से चलने फिरने में तकलीफ हो रही थी।
डॉ. नाथ ने मरीज की समुचित जांच की एवं पाया कि मरीज को पेरेन्नियल नर्व का इंजरी हो गया है। डॉ. नाथ व उनकी टीम ने इस केस के लिए टेंडन ट्रांसफर की योजना बना कर पीछे का टंडन जो की सक्रिय है उसे सामने के निष्क्रिय पड़े टंडन से जोड़ दिए। इसके एंकल ज्वाइंट का फिर से परिचालन किया। इस जटिल प्रक्रिया को डॉ. नाथ एवं उनकी टीम ने लगभग 3 घंटे में पूर्ण किया। मरीज ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉ. नाथ व उनकी टीम का आभार जताया है। वहीं डॉ. नाथ में अपनी माता सती नाथ को भी धन्यवाद दिया, जिनके आशीर्वाद से इस तरह के चुनौती पूर्ण शल्य क्रिया का सफलतापूर्वक निष्पादन किया जा सका।

Spread the word