December 23, 2024

ईस्टर दिवस पर मसीही युवा समाज का रक्त दान शिविर 31 मार्च को

कोरबा। ईस्टर दिवस पर मसीही युवा समाज पुनरुत्थान दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष पर मसीही युवा समाज कोरबा द्वारा 31 मार्च 2024 रविवार को शाम 4 बजे से बालाजी ब्लड बैंक सेंटर कोसाबाड़ी चौक कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समाज के लोगों ने सभी से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
मसीही समाज के युवाओं का कहना है रक्तदान महादान है। इस शिविर का उद्देश्य यह है कि हम उन लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें जिन्हें खून की जरूरत होती है। इससे न सिर्फ जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रक्तदान जो करता है वह कई जिंदगी बचाता है।
रक्तदान करने इच्छुक या अधिक जानकारी के लिए रघु राजपूत 9340858528, सुशांत मसीही 77722869471, शशांक बर्मन 7587402467, एनोश बक्श 7000272715, हिमांशु भास्कर 8770355191 से संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word