July 15, 2024

सड़क पर कोयला परिवहन का दबाव बढ़ने से लग रहा जाम

कोरबा। सड़क मार्ग से कोयला परिवहन में वृद्धि से यातयात का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी गाड़ियां सडक़ पर तो उतर ही रही हैं, छोटी गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सालाना छोटी बड़ी 19 से 20 हजार गाड़ियां सड़कों पर उतर रही हैं। इससे शहर और इसके बाहरी इलाके में यातायात का दबाव बढ़ गया है। शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। बाहरी इलाको में दुर्घटनाएं हो रही है। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड बताते हैं कि पांच साल में एक लाख एक हजार से अधिक नई गाड़ियां सड़क पर उतरी हैं। इसमें सबसे अधिक दोपहिया है। आंकड़े बताते है कि सड़कों पर यातायात का दवाब तेजी से बढ़ रहा है।
इंदिरा विहार कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में भारी वाहनों का परिचालन और बेतरतीब पार्किंग धड़ल्ले से हो रहा है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके इन लापरवाह चालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। टीपी नगर में एक जहां अब तक मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की जा रही थी। अब लापरवाह वाहन चालक इंदिरा विहार कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर भारी वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं बेतरतीब ढंग से पार्किंग भी कर रहे हैं। इस कारण इस मार्ग से आवाजाही करने में लोगों काफी असुविधा हो रही है।

Spread the word