उत्तर पुस्तिकाओं का चल रहा मूल्यांकन, विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार
कोरबा। हाई और हायर सेकेंडरी कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 मार्च से जिले के दो केंद्र साडा कन्या हायर सेकेंडरी और एनसीडीसी आत्मानंद स्कूल में शुरू हुआ। दोनों केंद्र में मूल्यांकन के लिए लगभग 300 शिक्षक चेकिंग कार्य में लगे हुए हैं। इनमें शासकीय के अलावा निजी स्कूल के शिक्षक भी शामिल हैं।
बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार होने लगा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साडा कन्या हायर सकेंडरी केंद्र में पहले चरण में कुल एक लाख तीन हजार 784 कॉपियां मिली है। इनमें इाई स्कूल के 63 हजार 631 व हायर सेकेंडरी 40 हजार 153 कॉपियां प्राप्त हुई हैं। इसी तरह एनसीडीसी में भी हाई व हायर सेकेंडरी की लगभग 77 हजार कॉपियां मूल्यांकन के लिए मिली हैं। मूल्यांकन के लिए दी जाने वाली राशि शिक्षा मंडल ने तय कर दी है। बीते वर्ष की तरह कक्षा दसवीं की कॉपी के लिए 10 व बारहवीं की कॉपी जांचने के 11 रुपये प्रति कॉपी तय किया गया है। मूल्यांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों केंद्र में लोगों के अनाधिकृत प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।